दो दिन से लापता युवक की डिगी में डूबने से मौत

 दो दिन से लापता युवक की डिगी में डूबने से मौत
 दो दिन से लापता युवक की डिगी में डूबने से मौत
ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :-बीकानेर में नगासर गांव के सीरोही में स्थित एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से युवक की मौत हो गई । हादसे की सूचना पर पहुंची बीछवाल पुलिस ने शव बाहर निकलवाया। बाद में शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया । बीछवाल थाने के उपनिरीक्षक गुरमेल सिंह ने बताया कि नगासर गांव की रोही में पंकज देवड़ा का खेत है। खेत को काश्तकार काश्त करता है। शनिवार सुबह वह फसल को पानी दे रहा था तब उसे डिग्गी में शव दिखा। उसने ग्रामीणों व बीछवाल पुलिस को सूचना दी। उपनिरीक्षक सिंह ने बताया कि परिजनों से पता चला कि युवक बीकानेर में अनाज मंडी में काम करता था। गुरुवार को वह काम पर गया लेकिन वापस घर पर नहीं आया। शनिवार सुभह मंडी से परिजनों के पास फोन आया कि राजू दो दिन से काम पर नहीं आ रहा है।।तब परिजनों ने उसकी तलाश की जारी की। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.