ट्रिप्पल एस ओ न्यूज़ :- कोटा/राजस्थान
के अस्पताल में
कोरोना संदिग्ध मरीजों
के लिए बनाए
गए नए वार्ड में
भर्ती एक मरीज की 23 मई
रात को तड़प-तड़पकर मौत हो
गई, लेकिन ड्यूटी
पर तैनात स्टाफ
को कुछ भी नहीं पता चला। बुरी बात तो यह रही
कि सामने के
बेड पर भर्ती
मरीज स्टाफ को
सूचना देने की
बजाय फोटो खींचता
रहा। अगर वह उसी समय पर स्टाफ
को सूचित कर
देता तो आज युवक
की जान बच
सकती थी। अब
यह वीडियो/फोटो सामने
आया है, जिसके
आधार पर मृतक
के परिजन ने
अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ थाने
में शिकायत दर्ज करवाई दी है। जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस मृतक
का नाम लालचंद
मालव था। उसकी
उम्र 40 साल थी।
वह कोटा की
एक फैक्ट्री में
श्रमिक काकार्य करता था। सांस
लेने में शिकायत
के बाद उसे 21
मई को कोटा कोरोना संदिग्ध वार्ड
में भर्ती करवाया गया था।
![]() |
कोटा के कोरोना संदिग्ध वार्ड में युवक की तड़प-तड़पकर मौत |